¡Sorpréndeme!

Mann AtiSundar Today Full Episode 462 | 28 Oct 2024 | क्या राधिका को समझा सुजाता का सच | DangalTV |

2024-10-28 96 Dailymotion

मन अतिसुंदर के आज के एपिसोड में आप कुछ दिलचस्प और रोमांचक घटनाएँ देखने को मिलेंगी। सुजाता नियति के पास आती है और उससे विनती करती है, साथ ही उससे सॉरी भी कहती है। अचानक, राधिका प्रवेश करती है और सुजाता को नियति से भीख मांगते हुए देखकर चौंक जाती है। यह देखकर राधिका के मन में कई सवाल उठते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। वह सोचती है कि सुजाता को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी। राधिका की प्रतिक्रिया इस पूरे घटनाक्रम को और भी दिलचस्प बना देगी। अब हमें यह देखना है कि राधिका इस स्थिति को कैसे संभालेगी और सुजाता के लिए क्या कदम उठाएगी।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani